सफ़र का प्रवाह।

थम गए, कदम अगर,

जो रुक सी जाती है डगर।

जो रात काली बढ़ रही,

आसमाँ पे चढ़ रही।

जो रेत करवटें लिए,

खेत को निगल रही।

जो भास्कर का ताप अब,

आसमाँ का श्राप हो।

जो चारों और अब तेरे,

विलाप ही विलाप हो।

न भोर की जो आस हो,

विफल जो हर प्रयास हो।

जो पैर तेरे जड़ गए,

स्वार्थ में जो गड गए।

हवाएँ गर रुला रहीं,

रश्मियाँ सुला रहीं।

तो देख उठ के तू ज़रा,

कि क्यों है ऐसा माजरा

कि दम तेरा निकल चुका,

पाषाण मन पिघल चुका ।

फिर क्यों भोर दूर है,

क्यों रात को गुरूर है।

तू पायेगा कि वक़्त एक,

रेंगती सी धार है।

है रेत उड़ रही इधर,

उधर मगर बहार है।

इधर उधर के बीच में।

मनुज का नाच हो रहा।

जो जग रहा वो तप रहा,

जो सो रहा वो खो रहा।

जो ज्ञान के प्रवाह को,

पकड़ चुका वो तर गया।

जो क्रोध द्वेष बैर में,

जकड़ चुका वो मर गया।

तो पाश तोड़ द्वेष का,

न वक़्त पे तू क्रोध कर।

जो जल रहा शरीर ये।

जला के आत्मबोध कर।

फिर अश्रुओं को पोंछ कर,

स्वेद को निचोड़ दे।

जगा के धुन बढ़न्त की,

नाव अपनी मोड़ दे।

नए प्रवाह से पुनः,

सफ़र पे तू जो बढ़ गया।

तो पायेगा कि डूबता ,

तपस वो फिर से चढ़ गया।

Published by Ashutosh Srivastava

Our lives are full of unexplained phenomenon and I love to find an explanation to them. Everything that happens in and arround me is important to me and I am keen to join the dots and bring out the bigger picture. All of my work is based upon my interpretation of these events. I don't write about things that I haven't felt . This blog is based on pure selfish motives. I am not an educator and therefore don't desire to influnce some one else's thought process. Every one has a gifted brain and the way everybody thinks makes them special. I love this speciality and therefore crave for Knowing different perspectives. If you like my work I might also like yours. What I want is human interaction that educates me. Everything that I study adds an element of it into me which is either exprssed or is dormant. I am here to enhance my human interactions and cross cultural interpretations. P.S - images linked with my posts have been downloaded from www.google.com

4 thoughts on “सफ़र का प्रवाह।

Leave a comment